On 1 June, the festival of Ganga Dussehra will be celebrated as Ganga Avataran Utsav. On the tenth day of Shukla Paksha of Jyeshtha month, Moksha Daini Ganga descended from heaven on earth. It is believed that bathing the Ganges on the Ganges Dussehra can get rid of 10 types of sins. No rite in Hinduism is complete without Ganga water. The use of Ganga water in religious rituals and rituals has been considered as a form of nectar. In Hinduism, there is a tradition of pouring Ganga water drops in the last moments of a person's life.
1 जून को गंगा अवतरण उत्सव के रूप में गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा। ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मोक्ष दायिनी गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। मान्यता है गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। हिंदू धर्म में कोई भी संस्कार बिना गंगाजल के पूरा नहीं होता है। धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ में गंगाजल का प्रयोग अमृत तुल्य के रूप माना गया है। हिंदू धर्म में व्यक्ति के जीवन के अंतिम क्षणों में गंगाजल की बूंदों डालने की परंपरा है।
#GangaDussehra2020 #GangaDussehralockdown #Gangadussehrakaisemanae